Coronavirus: Health Ministry ने Home Isolation के लिए जारी की नई गाइडलाइन | वनइंडिया हिंदी

2020-07-03 2,958

The Union Health Ministry has released a revised guideline for home isolation. This government's guideline relates to mild, presymmetric and asymptomatic cases of corona. The health ministry's guideline states that patients with mild symptoms or non-symptomatic diseases who have no other disease will be able to get their treatment done at home isolation. But for this, first doctor's permission will have to be taken.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने होम आइसोलेशन के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी की है. सरकार की ये गाइडलाइन कोरोना के माइल्‍ड, प्रीसिम्‍टोमेटिक और एसिम्‍टोमेटिक मामलों को लेकर है.स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन में कहा गया है कि हल्के लक्षण या बगैर लक्षण वाले मरीज जिनको कोई दूसरी बीमारी नहीं है वो घर पर होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करा सकेंगे लेकिन इसके लिए पहले डॉक्टर की परमि‍शन लेनी जरूरी होगी।

#HealthMinistryofIndia #Coronavirus #HomeIsolationGuidelines

Videos similaires